News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामविसनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय तांती मुस्लिम टोला गोसाबाद, वार्ड संख्या–1 में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक कुल पांच बच्चे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया और शिक्षकों ने आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह स्कूल खुलने के बाद प्रार्थना सभा के दौरान बच्चे सामान्य रूप से शामिल थे। इसी दौरान चेतना सत्र के समय एक बच्चे ने अचानक चक्कर आने और कुछ दिखाई नहीं देने की शिकायत की और देखते ही देखते वह बेहोश हो गया। इसके बाद बारी-बारी से अन्य बच्चे भी बेहोश होने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
घटना में जिन बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें राधिका कुमारी (13 वर्ष), सदिया खातून (10 वर्ष), सालेहा खातून (10 वर्ष), मो. जसीम (9 वर्ष) और मो. ताजिद (10 वर्ष) शामिल हैं। सभी बच्चों का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में जारी है और उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अंजार अहमद ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चों के बेहोश होने का कारण कमजोरी प्रतीत हो रहा है। सभी बच्चों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर है।
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि बच्चे सुबह सामान्य रूप से स्कूल गए थे। प्रार्थना के बाद जब वे कक्षा में पहुंचे, तभी बेहोशी की घटना हुई। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का कहना है कि बच्चों के बेहोश होने का स्पष्ट कारण उन्हें पता नहीं है।
वहीं, कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि स्कूल के पास सुबह ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। उस घटना को देखने के बाद बच्चों पर मानसिक असर पड़ा होगा, जिसके कारण वे बेहोश हुए। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने बताया कि चेतना सत्र के दौरान एक बच्चे ने अचानक आंखों से न दिखने की शिकायत की, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। उसी क्रम में अन्य बच्चों के बेहोश होने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि कुल पांच बच्चे बेहोश हुए हैं। बच्चों ने अस्पताल जाते समय यह भी बताया कि वे सुबह कुछ खाकर नहीं आए थे। फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई। राघोपुर बीडीओ सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार देव ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही बच्चों के बेहोश होने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।







