News Desk Supaul:
जिले के सिमराही नगर पंचायत क्षेत्र स्थित एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल के 2014 बैच के मेधावी पूर्व छात्र अमित चौधरी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर एक और बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता से न केवल विद्यालय परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गौरव का माहौल है।
बचपन से ही अनुशासनप्रिय, कर्मठ और पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे अमित चौधरी का शैक्षणिक प्रदर्शन शुरू से ही उत्कृष्ट रहा है। विद्यालय के दिनों में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा से शिक्षकों और सहपाठियों के बीच विशेष पहचान बनाई। नीट जैसी कठिन राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद उन्होंने से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। मेडिकल की पढ़ाई के दौरान भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।
एमबीबीएस उपाधि प्राप्त करने के पश्चात अमित चौधरी ने उड़ीसा के सुंदरगढ़ स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मरीजों की निष्ठा और समर्पण के साथ सेवा की, जिससे वे चिकित्सकीय क्षेत्र में एक संवेदनशील और जिम्मेदार डॉक्टर के रूप में पहचाने गए।
इसी क्रम में अब एनबीईएमएस, नई दिल्ली द्वारा आयोजित नीट-पीजी परीक्षा में सफलता अर्जित कर अमित चौधरी ने देश के प्रतिष्ठित , लखनऊ में डीएनबी-ऑर्थोपेडिक्स कोर्स में प्रवेश सुनिश्चित किया है। यह उपलब्धि उनकी निरंतर मेहनत, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चय का परिणाम मानी जा रही है।
त्रिवेणीगंज निवासी ओम प्रकाश चौधरी एवं मधुर देवी के सुपुत्र अमित की इस गौरवशाली सफलता से उनके परिजनों में हर्ष का वातावरण है। साथ ही विद्यालय के शिक्षकवृंद, कर्मचारी, अभिभावक और शुभचिंतकों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता एवं प्रबंध निदेशिका अल्पना मेहता ने अमित चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि, “अमित बचपन से ही मेधावी, विनम्र और परिश्रमी छात्र रहे हैं। उनकी यह सफलता उनके समर्पण और सादगी का परिणाम है। हमें विश्वास है कि वे आगे भी समाज और देश की सेवा में प्रेरणास्रोत बनेंगे।”
वहीं विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने कहा कि, “अमित की सफलता ने विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं में नया उत्साह और आत्मविश्वास भरा है। यह हमारी सशक्त एलुमनी परंपरा का प्रमाण है।”
विद्यालय परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने अमित चौधरी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि वे आगे चलकर चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देंगे और समाज सेवा के अपने संकल्प को निरंतर आगे बढ़ाएंगे।







