News Desk Supaul:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सुपौल द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के बाद BNMU विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांग को मान लिया है। अब सुपौल जिले के छात्रों को पीजी और यूजी की परीक्षा देने के लिए होम सेंटर की सुविधा दी जाएगी।
जानकारी देते हुए प्रांत SFD सह संयोजक शिवजी कुमार कहा कि यदि सुपौल जिले के छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाएगा तो एबीवीपी इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। छात्र हितों की रक्षा करना एबीवीपी का दायित्व है और इसके लिए संगठन हमेशा संघर्ष करता रहेगा।
चरणबद्ध आंदोलन का दिखा असर
मीडिया को जानकारी देते हुए जिला संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा था, जिसका एबीवीपी ने कड़ा विरोध किया। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने चरणबद्ध आंदोलन किया और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। आंदोलन का दबाव बढ़ने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा और एबीवीपी की सभी मांगों को मानते हुए पीजी और यूजी की परीक्षा तथा मूल्यांकन कार्य सुपौल में ही कराने का लिखित आश्वासन दिया गया।

छात्रों के लिए 60–70 किमी की परेशानी खत्म
छात्र नेता रंजीत कुमार झा ने कहा कि यदि सुपौल के छात्रों के साथ न्याय नहीं होता है तो एबीवीपी लगातार आंदोलन करेगी और विश्वविद्यालय प्रशासन को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती आई है। कहा कि होम सेंटर होने के बाद छात्रों को अब परीक्षा देने के लिए 60-70 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा।
मधेपुरा में सेंटर दिए जाने का हुआ था विरोध
गौरतलब है कि द्वारा बीएसएस कॉलेज सुपौल के पीजी और यूजी दोनों का परीक्षा केंद्र मधेपुरा दे दिया गया था। इसे लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि जिले का परीक्षा केंद्र जिले में ही होना चाहिए, ताकि छात्रों को परीक्षा देने के लिए 60–70 किलोमीटर दूर दूसरे जिले न जाना पड़े।
लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त
आज विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लिखित रूप में आश्वासन दिया गया कि सुपौल जिले के छात्रों का परीक्षा केंद्र अब सुपौल जिले में ही होगा। इसके बाद एबीवीपी ने अपना आंदोलन समाप्त करते हुए इसे छात्रों के हित में बड़ी जीत बताया।
मौके पर नगर मंत्री आलोक कुमार, नगर सह मंत्री कुंदन कुमार, मनीष कुमार, सतीश कुमार, पूजा कुमारी, दिव्या कुमारी, रितिक कुमार सहित दर्जनों एबीवीपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







