News Desk Supaul:
सुपौल शहर में लगातार बढ़ रही अतिक्रमण और जाम की समस्या को नियंत्रित कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर परिषद, नगर थाना एवं यातायात थाना द्वारा अब तक अतिक्रमण हटाने, जाम नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पूर्व की तुलना में शहर में यातायात व्यवस्था काफी हद तक सुगम हुई है तथा अतिक्रमण में भी अपेक्षाकृत कमी आई है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस दिशा में निरंतर और संयुक्त प्रयास जारी रखने की आवश्यकता है, ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।
शहर के हर सड़क के लिए बनेगी अलग योजना
अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नगर परिषद अपने संसाधनों के माध्यम से पूरे शहर का सर्वे कराए और ठेला, रिक्शा, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों के संचालन के लिए एक व्यवस्थित प्रारूप तैयार करे। उन्होंने कहा कि सुपौल शहर की प्रत्येक सड़क की भौगोलिक स्थिति और यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग विस्तृत योजना बनाना आवश्यक है, ताकि अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ आम लोगों को भी असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इन योजनाओं को लागू करने से पहले स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों से समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि सभी के सहयोग से व्यवस्था को धरातल पर उतारा जा सके।
एक सप्ताह में तैयार होगी कार्य योजना
बैठक में नगर परिषद की ओर से जानकारी दी गई कि परिषद में वर्तमान में टाउन प्लानर और आर्किटेक्ट उपलब्ध हैं। उनकी तकनीकी सहायता से एक सप्ताह के भीतर सुपौल शहर के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से उसे लागू करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
चौक-चौराहों पर बलों की होगी तैनाती
वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने नगर थाना एवं यातायात थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात दबाव का आकलन करें। उन्होंने कहा कि जहां-जहां अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता है, उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रतिनियुक्ति की मांग की जाए, ताकि प्रभावी ढंग से यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके और जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सके।
इस बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार, यातायात थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष सहित नगर परिषद के सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।







