Report: A.K Chaudhary
जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत गणपतगंज क्रिकेट लीग–2026 के दूसरे दिन गुरुवार को दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दूसरे दिन का मैच बॉयज इलेवन सहरसा और केएमडीसीसी सुखानगर की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सुखानगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
सुखानगर की टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम की ओर से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया, वहीं मध्यक्रम ने तेजी से रन बटोरने की कोशिश की। सहरसा की ओर से गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए, जिससे सुखानगर की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने से चूक गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहरसा की टीम को जीत के लिए 151 रनों की जरूरत थी। सहरसा के बल्लेबाजों ने संभलकर पारी की शुरुआत की और रनरेट बनाए रखने पर ध्यान दिया। सुखानगर के गेंदबाजों ने भी कड़ा मुकाबला पेश करते हुए अनुशासित लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे मैच में रोमांच बना रहा। लेकिन सहरसा के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आये जसीम और सौरव के धुंआधार पारी के बदौलत सहरसा की टीम ने यह मैच 14 ओवर 4 गेंद में 8 विकेट से जीत गया। सहरसा के तरफ से सबसे ज्यादा रन जसीम ने बनाया। जसीम ने 44 गेंद में 88 रन बनाया। जबकि सौरव ने 36 गेंद में 48 रन बनाया।

मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। मैदान पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों और नारों के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजन समिति की ओर से मैच के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी गई थीं।
गौरतलब है कि गणपतगंज क्रिकेट लीग–2026 में जिले व आसपास की कई मजबूत टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिससे हर मुकाबला बेहद प्रतिस्पर्धात्मक बनता जा रहा है। लीग के आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
मौके पर अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, सचिव आशीष साह, कैफ़ी आज़मी, मुकेश साह, गोलू बुमराह, युगल जायसवाल, दीपक कुमार, राहुल पब्जी, हमजा, राजेश पासवान, मोनू, सुभाष, प्रशांत आदि उपस्थित थे।







