सुपौल: ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल गणपतगंज में ओलंपियाड परीक्षा आयोजित, छात्रों ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Report: A.K Chaudhary

सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत गणपतगंज स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में मिट्सर्स टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन में विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

ओलंपियाड परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता, गणितीय समझ और तकनीक आधारित ज्ञान को परखा गया। परीक्षा के दौरान बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों का समाधान किया, जिससे उनके शैक्षणिक स्तर और प्रतिस्पर्धात्मक सोच की स्पष्ट झलक देखने को मिली।

इस दौरान परीक्षा का संचालन पूरी तरह पारदर्शी, अनुशासित और शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया। संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया को मिट्सर्स टेक्नोलॉजी के रिलेशनशिप मैनेजर अंशु तिवारी के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया, जिनकी सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।

परीक्षा के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास साफ तौर पर देखने को मिला। ओलंपियाड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी कुमारी (कक्षा सातवीं) – 86 प्रतिशत, सौरभ कुमार (कक्षा छठी) – 80 प्रतिशत, मोहम्मद अबू तलहा (कक्षा पांचवीं) – 80 प्रतिशत शामिल है।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक आर. के. चौधरी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाएँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। मिट्सर्स टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित यह ओलंपियाड परीक्षा विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती है और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना को मजबूत बनाती है।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रशासन ने मिट्सर्स टेक्नोलॉजी और रिलेशनशिप मैनेजर अंशु तिवारी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जताई।

Leave a Comment