Report: A.K Chaudhary
जिले के राघोपुर प्रखंड अंतर्गत णपतगंज स्थित हाई स्कूल के मैदान में आयोजित गणपतगंज क्रिकेट लीग–2026 का आज चौथा दिन पूरी तरह रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। चौथे दिन लीग चरण का अंतिम मुकाबला स्थानीय टीम गणपतगंज और किसनपुर के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान में मौजूद रहे।

मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जिसमें किसनपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किसनपुर के सलामी बल्लेबाजों ने संभलकर खेल की शुरुआत की, लेकिन कुछ ही ओवरों में रन गति तेज कर दी। मध्यक्रम में टीम के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए गणपतगंज के गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
किसनपुर की ओर से दीपक बनारस ने शानदार और यादगार पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक चौके और लंबे छक्के शामिल रहे। वहीं, दूसरे छोर से दीपक गोलू ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 79 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी के चलते किसनपुर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणपतगंज की टीम पर शुरुआत से ही दबाव साफ नजर आया। किसनपुर के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हुए गणपतगंज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट गिरने से स्थानीय टीम की रन गति प्रभावित होती चली गई।
हालांकि गणपतगंज के कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन मजबूत लक्ष्य और लगातार गिरते विकेटों के कारण टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी। अंततः गणपतगंज की पूरी टीम 20वें ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस तरह किसनपुर की टीम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए लीग का अंतिम मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के बाद खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था, वहीं दर्शकों ने तालियों और जयकारों के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। रविवार को लीग का पहला सेमीफाइनल बॉयज इलेवन सहरसा और मतीन इलेवन सुपौल के बीच खेला जाएगा।
गौरतलब है कि गणपतगंज क्रिकेट लीग–2026 के तहत रोजाना खेले जा रहे मुकाबलों से क्षेत्र में खेल का माहौल बना हुआ है। यह लीग स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्रदान कर रही है और ग्रामीण क्षेत्र में क्रिकेट के प्रति बढ़ते जुनून को भी दर्शा रही है।







