न्यूज डेस्क सुपौल:
जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड के प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर स्थित परीक्षा केंद्र पर करीब 10 मिनट लेट से पहुंचे इंटर के परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद नाराज परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के सामने ही मुख्य द्वार के पास धरना पर बैठ गया। जहां परीक्षा केंद्र के सामने सुपौल सुखपुर मुख्य मार्ग पर परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। हालांकि मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम के द्वारा समझाने बुझाने के बाद नाराज परीक्षार्थी शांत हुए। बताया गया है कि लेट से पहुंचने के कारण करीब एक दर्जन परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। जिससे परीक्षार्थियों में मायूसी है।
हालांकि इस बाबत विभागीय अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज किया है। लेकिन उन्होंने बताया कि परीक्षा से संबंधित विभागीय निर्देश के आलोक में बिलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली।