अररिया: सरकारी स्कूल परिसर से क्षत विक्षत अवस्था में मिला 15 साल के बालक का शव, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची, दस मीटर की दूरी पर ही है एसएसबी का बीओपी कैंप

न्यूज़ डेस्क अररिया: अररिया जिले के बथनाहा ओपी क्षेत्र के पथरदेवा सोनापुर स्थित मध्य विद्यालय के भवन के छत पर 15 साल के युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला।शव की पहचान ताराचंद पासवान के 15 वर्षीय पुत्र मंटु पासवान के रूप में की गई है। घटनास्थल के बगल में ही एसएसबी का पथरदेवा बीओपी कैंप भी अवस्थित है।जिसको लेकर घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं घटनास्थल पर ऐडहेसिव सॉल्यूशन के पैकेट और प्लास्टिक के टुकड़े भी मौके से मिले हैं। स्कूल खुलने के बाद वर्ग संचालन के दौरान शव को सोमवार को देखा गया। युवक की हत्या काफी विभत्स तरीके से की गई है। किसी धारदार हथियार से गर्दन रेता हुआ है और पेट में तेज धारदार हथियार से प्रहार करने के कारण आंत पेट से बाहर निकला हुआ है। मृतक सोनापुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी ताराचंद पासवान का पुत्र बताया जा रहा है। घटनास्थल पर जहां लोगों की काफी भीड़ जूट गई है।

वहीं, सूचना मिलने के बाद बथनाहा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना की वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए घटनास्थल पर जॉच हेतु एफएसएल टीम एवम डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज सहित बथनाहा ओपी पुलिस कैंप कर रही है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है। खास बात यह है की स्कूल और एसएसबी कैम्प आमने सामने है।

हालांकि मृतक बच्चे स्कूल के छात्र नहीं है।मृतक के पिता चकोरवा वार्ड संख्या 5 निवासी ताराचंद पासवान पैसे से मजदूर है। हत्या के वीभत्सता को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं। बच्चे के पेट को चीरकर उनके भीतर के सारे अंग को बाहर निकाल दिया गया है। घटनास्थल पर लाश के बगल में एक सनफिक्स का खाली पैकेट भी देखा गया है, जिससे आशंका जताया जा रहा है कि सनफिक्स आदि के सेवन करने के बाद ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।

हालांकि मृतक के पिता ताराचंद पासवान का कहना है कि रविवार की देर रात खाना खाने के बाद मृतक मंटू कुमार पासवान अपने दो साथियों के साथ घर से खेलने निकला था, जो वापस नहीं आया और सवेरे जब खोजबीन की तो पता चला कि स्कूल में उसकी लाश पड़ी है और किसी ने उसकी हत्या कर दी है। हालांकि उनके पिता उन दो बच्चों का नाम भी नहीं बता पा रहे हैं जिनके साथ निकलने की बात कही जा रही है।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि कल रविवार का दिन था। सोमवार को विद्यालय आने के बाद वर्ग संचालन के दौरान शव को देखकर उन लोगों की पैरों की जमीन खिसक गई। फिर उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी गई।जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी।

वहीं मामले पर एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]