सुपौल: हाइवा ट्रक में छुपाकर लाया गया विदेशी शराब की बड़ी खेप जप्त, पुलिस ने 5 गाड़ी समेत 1984 लीटर शराब किया बरामद, कारोबारी गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है, बाबजूद इसके हर दिन कहीं न कहीं शराब की बरामदगी होती रहती है। ताजा मामला राघोपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी गांव में कचरा भवन के समीप हाइवा ट्रक से बोलेरो पिकअप, बोलोरो, टाटा पिअकप व मैजिक चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसपी शैशव यादव

मामले में सुपौल एसपी शैशव यादव ने राघोपुर थाना परिसर में पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बडी खेप आने वाली है। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष रजनीश केशरी सहित अन्य पुलिस कर्मी एक टीम गठित कर कोरियापट्टी पहुंचे। जहां देखा कि एक हाइवा ट्रक सहित 5 वाहन पर शराब लदा हुआ है। वहीं पुलिस के गाड़ी की रोशनी देख वाहन चालक व शराब करोबारी मौके से फरार हो गया। लेकिम पुलिस अपनी तत्परता दिखाते हुए एक शराब करोबारी को गिरफ्तार करने में सफल रही।

ज़ब्त शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर
ज़ब्त शराब

खास बात यह है कि हाइवा गाड़ी पर यह विदेशी शराब गिट्टी के अंदर छिपाकर रखा हुआ था। अन्य 4 वाहनो पर भी शराब बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शराब कारोबारी साहित वाहन पर लदे अवैध विदेशी शराब बरामद को थाना लाया। एसपी श्री यादव ने बताया गया कि बरामद शराब में रॉयल प्लेयर, रॉयल पार्टी और ब्लू गोल्ड की कुल 5937 बोतल में 1984 लीटर विदेशी शराब और उक्त चार पहिया गाड़ी को जप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

जब्त गाड़ी

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किशनपुर थाना क्षेत्र के सुहागपुर वार्ड नंबर 4 निवासी दुर्गा चौधरी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। साथ ही शराब तस्करी में शामिल अन्य 7 लोगों को नामजद किया गया है, जिसकी तलाश भी जारी है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]