न्यूज डेस्क पटना:
दिवाली के बाद अब छठ महापर्व के लिए यात्रा का सिलसिला जारी है, और इसके चलते रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। खासकर दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर जाने के लिए ट्रेनों का रुख कर रहे हैं। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें पूरी तरह से बुक हैं, और सामान्य कोटे में कोई भी टिकट उपलब्ध नहीं है। इस स्थिति में, कंफर्म टिकट पाने के लिए लोगों के पास केवल दो विकल्प हैं: पहला, तत्काल कोटे के तहत टिकट बुक करना, और दूसरा, विशेष ट्रेनों में आरक्षण कराना।
रेलवे ने छठ पूजा के मौके पर भीड़ को देखते हुए कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो दिल्ली और एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों से बिहार के विभिन्न शहरों की ओर जा रही हैं। इन विशेष ट्रेनों में सीटें उपलब्ध होने की संभावना रहती है, जिससे बिना टिकट की चिंता के यात्री अपने घर पहुँच सकते हैं।
दिल्ली से पटना और बिहार के अन्य हिस्सों के लिए कुछ ऐसी सुपरफास्ट ट्रेनें भी हैं, जो दोपहर बाद या शाम के समय दिल्ली से प्रस्थान करती हैं और अगले दिन सुबह बिहार पहुँच जाती हैं। इससे छठ पूजा मनाने वाले श्रद्धालु समय पर अपने घर पहुँच सकते हैं और पर्व के अनुसार सूर्य देवता को शाम का अर्घ्य दे सकते हैं।
रेलवे ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्मों और स्टेशनों पर अतिरिक्त व्यवस्थाएँ की हैं। सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है, और यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पडेस्क भी लगाए गए हैं। इसके अलावा, लोगों से अपील की जा रही है कि वे यात्रा के दौरान मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि उनकी यात्रा सुरक्षित हो सके।
ये है 4 सुपरफास्ट ट्रेनें:
वैद्यनाथ धाम हमसफर सुपरफास्ट (ट्रेन संख्या 22460)
वैद्यनाथ धाम हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से हर सोमवार को दोपहर बाद 12:45 बजे प्रस्थान करती है। कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए मधुपुर जंक्शन तक जाती है। यह ट्रेन देर रात 12:55 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है। पटना के बाद इसका ठहराव मोकामा, किउल, झाझा और जसीडीह जंक्शन पर है।
विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12368)
विक्रमशिला सुपरफास्ट दिल्ली से बिहार जने वाली प्रमुख ट्रेनों में से एक है। यह दोपहर बाद 1:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करती है। कानपुर सेंट्रल, दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल के रास्ते भागलपुर तक जाती है। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन 2:30 बजे पटना जंक्शन पर पहुंचती है। पटना से भागलपुर के बीच कुल 16 स्टॉपेज हैं।
संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट (ट्रेन संख्या 12394)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक चलने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन की गिनती प्रीमियम ट्रेनों में होती है। यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 5:30 बजे प्रस्थान करने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर सेंट्रल, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए पटना तक जाती है।
पूर्वा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12304)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर हावड़ा तक जाने वाली पूर्वा सुपरफास्ट ट्रेन शाम 5:40 बजे प्रस्थान करती है। यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, पटना, किउल, झाझा, जसीडीह होते हुए हावड़ा जंक्शन तक जाती है। यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाती है।