प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 7217 करोड़ की सौगात, मोतिहारी से की विकास योजनाओं की बड़ी घोषणा

न्यूज डेस्क मोतिहारी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी जिले से राज्यवासियों को कुल 7217 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने एक भव्य जनसभा को संबोधित किया और केंद्र सरकार द्वारा बिहार के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों को रेखांकित किया।

पीएम मोदी ने कहा कि “18 जुलाई बिहार की विकास यात्रा में ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है। यह दिन बिहार के उन पिछड़े और सीमावर्ती क्षेत्रों को नई दिशा देगा, जिन्हें दशकों तक उपेक्षित रखा गया।”

पिछड़ों और सीमावर्ती गांवों को प्राथमिकता

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की नीति “हर पिछड़े को प्राथमिकता” के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पहले जिन जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था, उन्हें आकांक्षी जिला घोषित कर विशेष विकास योजनाओं से जोड़ा गया है।

पीएम मोदी ने कहा, “देश के सीमावर्ती गांवों को अंतिम गांव मानकर छोड़ दिया गया था, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें देश का पहला गांव माना और वहां बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई हैं। ओबीसी समाज को लंबे समय से संवैधानिक दर्जा देने की मांग थी, जिसे हमारी सरकार ने पूरा किया।” उन्होंने यह भी बताया कि आदिवासी समाज के सबसे पिछड़े वर्गों के लिए ‘जन मन योजना’ के तहत 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

कृषि क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं

प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पीएम धन-धान्य कृषि योजना’ को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत जिन जिलों को शामिल किया जाएगा, वहां के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा लाभ बिहार के लाखों किसानों को मिलेगा।

पीएम मोदी ने बताया कि अब तक ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ के तहत देशभर में किसानों को साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। अकेले मोतिहारी के 5 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।

रेलवे परियोजनाओं की सौगात

मोतिहारी से प्रधानमंत्री मोदी ने पटना से नई दिल्ली के लिए ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने तीन अन्य अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दी:

  • मालदा टाउन-गोमतीनगर
  • दरभंगा-गोमतीनगर
  • बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार

उन्होंने कहा कि पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा, जिससे राज्य के लोगों को बेहतर और तेज़ यातायात सुविधा मिलेगी।

कनेक्टिविटी और सांस्कृतिक विरासत

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सीतामढ़ी से अयोध्या तक नई रेलवे लाइन तैयार की जा रही है, जिससे न केवल बिहार की कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि सांस्कृतिक पर्यटन को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा, “चंपारण की यह धरती हमारे देश की आस्था, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम से गहराई से जुड़ी है। इसी भूमि से गांधीजी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी और आज यही भूमि विकास के नए अध्याय की साक्षी बन रही है।”

स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने की पहल

प्रधानमंत्री ने बताया कि मखाना उत्पादकों के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र को बड़े बाजार से जोड़ा जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मरचा चावल, जर्दालु आम और कतरनी चावल जैसे स्थानीय उत्पादों को जीआई टैग देकर इनकी पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत किया जा रहा है।

Leave a Comment