मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान बवाल, पत्थरबाजी में थाना प्रभारी समेत कई घायल

न्यूज डेस्क मुजफ्फरपुर:


मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव फैल गया। जुलूस के दौरान एक विशेष मोहल्ले के पास छत से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में राजेपुर थानेदार समेत चार से पांच पुलिसकर्मी और कई स्थानीय लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और कई थानों की पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर एसडीएम, कई थानों की फोर्स और अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

ग्रामीणों का बयान


स्थानीय लोगों के अनुसार जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा था। लेकिन जैसे ही जुलूस एक विशेष मोहल्ले के करीब पहुंचा, छतों से अचानक पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई और दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया।

पुलिस की कार्रवाई


एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी में थाना प्रभारी समेत कई लोग घायल हुए हैं। थाना प्रभारी का इलाज कराया गया और अब उनकी स्थिति सामान्य है। घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और ग्रामीण SP ने पहुंचकर हालात को संभाला।

उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की पूरी घटना की वीडियोग्राफी कराई गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस क्षेत्र में कैंप कर रही है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

स्थिति अब नियंत्रण में, पर सुरक्षा चाक-चौबंद


इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए लगातार गश्त और निगरानी जारी है। घायल लोगों को स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]