प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा मामले में NDA का विरोध, महिला शाखा ने 4 सितंबर को बिहार बंद का किया आह्वान

News Desk Patna:

दरभंगा में कांग्रेस और राजद के मंच से आयोजित ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बयान की निंदा करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की महिला शाखा ने राज्यव्यापी विरोध का ऐलान किया है।

मंगलवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी मां के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले ऐसे शब्द न केवल अशोभनीय हैं, बल्कि बिहार की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का भी अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले पर एनडीए के सभी घटक दल एकजुट होकर विरोध दर्ज कर रहे हैं।

महिला शाखा की ओर से घोषणा की गई कि 4 सितंबर, बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार बंद रहेगा। इस दौरान राज्यभर में महिलाएं सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बंद शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन जनभावनाओं की अनदेखी करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।

भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमाओं को लांघना है। उन्होंने कांग्रेस और राजद के नेताओं से इस मामले में सार्वजनिक माफी की भी मांग की।

जायसवाल ने स्पष्ट किया कि बंद का आह्वान केवल विरोध दर्ज कराने के लिए है और जनता से इसमें सहयोग की अपील की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहकर ही अपना आंदोलन करेगा, ताकि इस तरह की अमर्यादित राजनीति के खिलाफ समाज में स्पष्ट संदेश जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]