बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया संपन्न, कई दिग्गजों ने भरा पर्चा, चार मंत्रियों समेत कई चर्चित चेहरे मैदान में

News Desk Patna:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार शाम तक शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में कुल 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। अब नामांकन पत्रों की जांच शनिवार (18 अक्टूबर) को की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे।

नामांकन के अंतिम दिन राज्य की राजनीति में हलचल तेज रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के चार मंत्रियों सहित कई दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से पर्चा भरा।

इन प्रमुख नेताओं ने किया नामांकन:

  • मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, ने सीवान विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया।
  • जिबेश कुमार मिश्रा, दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे।
  • डॉ. प्रेम कुमार, लंबे समय से गया टाउन से विधायक, ने गया टाउन सीट से पुनः नामांकन दाखिल किया।
  • जदयू की वरिष्ठ नेता और मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा विधानसभा क्षेत्र (पूर्णिया) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया में इस बार कुछ नए और चर्चित चेहरे भी शामिल हुए। प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने दरभंगा की अलीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया, जबकि लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने छपरा विधानसभा सीट से नामांकन किया।

नामांकन के दौरान कई जिलों में एनडीए और भाजपा के नेताओं का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला। कई जगहों पर नेताओं के साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया।

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे बिहार में प्रचार के लिए:

नामांकन के इस अहम दौर में भाजपा ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बिहार भेजा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विभिन्न जिलों में उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में भाग लिया और जनसभाएं कीं। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी सीमांचल और मगध क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियों को संबोधित किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]