महागठबंधन पर नया खतरा, IIP प्रमुख ने दिए NDA में शामिल होने के संकेत, केंद्र के सामने रखी अहम मांग

News Desk Patna:

बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा हलचल पैदा हो गया है। इस बार हड़कंप महागठबंधन के भीतर मचा है, जहां इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सहरसा के विधायक आईपी गुप्ता ने खुले मंच से यह दावा कर दिया है कि उन्हें NDA की ओर से कॉल आया है और वे NDA में शामिल होने को तैयार हैं—लेकिन एक अहम शर्त मानने पर।

तांती-ततवा समाज को SC कैटेगरी में शामिल करने की मांग

IP गुप्ता ने स्पष्ट किया कि NDA में शामिल होने की उनकी सहमति तांती-ततवा समाज को SC श्रेणी में शामिल करने पर निर्भर है। गुप्ता का कहना है कि यह फैसला सिर्फ केंद्र सरकार ले सकती है और यदि उनकी यह मांग स्वीकार हो जाती है, तो वे बिना किसी देरी के NDA का दामन थाम लेंगे।

गुप्ता ने दावा किया कि बिहार में तांती-ततवा समाज की आबादी करीब 80 लाख से 1 करोड़ के बीच है, लेकिन इसके बावजूद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर इस समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है। उन्होंने इसे “ऐतिहासिक उपेक्षा” बताते हुए कहा कि इस समाज को SC कैटेगरी में शामिल करना समय की मांग है।

हमने पूरा वोट महागठबंधन को ट्रांसफर कराया था

IIP प्रमुख ने खुलासा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पार्टी ने अपने पूरे वोट महागठबंधन के घटक दलों को ट्रांसफर कराए थे। उनके अनुसार, इसी वजह से NDA को उनकी “वोटबैंक ताकत” का अंदाजा हो गया है और यही कारण है कि उन्हें NDA में शामिल होने के ऑफर मिल रहे हैं।

महागठबंधन की हार पर IP गुप्ता का हमला

महागठबंधन की करारी हार पर उन्होंने कहा कि गठबंधन के नेताओं को बैठकर यह गंभीरता से समीक्षा करनी चाहिए कि आखिर चूक कहाँ हुई। उन्होंने यह भी कहा कि जनता का संदेश साफ है और उसे समझने के लिए आत्ममंथन जरूरी है।

NDA में जाने पर वोटरों से माफी मांगने की घोषणा

IP गुप्ता ने यह भी घोषणा की कि यदि NDA उनकी शर्त को मान लेता है और वे NDA में शामिल होते हैं, तो वे सबसे पहले महागठबंधन के वोटरों और दलों से सार्वजनिक माफी मांगेंगे। उनका कहना है कि NDA में रहते हुए भी वे तांती-ततवा समाज और अपने क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]