News Desk Araria:
अररिया जिले के नरपतगंज के खाबदह कन्हैली शिव मंदिर के पास बुधवार सुबह एक बड़ी वारदात हुई। स्कूल जा रही शिक्षिका शिवानी कुमारी को बाइक पर आए दो बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवानी कुमारी कन्हैली मध्य विद्यालय में पदस्थापित थीं और उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की निवासी थीं।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और घायल अवस्था में उन्हें फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही एसपी अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और नरपतगंज थाना पुलिस घटनास्थल के साथ ही अस्पताल भी पहुँची। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिक्षिका रोज की तरह सुबह करीब साढ़े 9 बजे स्कूल जा रही थीं। शिव मंदिर के पास स्थित एक दुकान के समीप दो बदमाशों ने अचानक उन पर फायरिंग कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है। वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं के साथ फोरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है।
एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।






