न्यूज डेस्क सुपौल: राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज स्थित ललित बालिका विद्यापीठ (10+2) स्कूल में हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) गणपतगंज, आरआरसी सुपौल द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों और कर्मचारियों को संवेदनशील बनाने और आपदाओं के दौरान हताहतों और चोटों को कम करने के लिए, एनडीआरएफ द्वारा विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
एनडीआरएफ टीम के द्वारा छात्रों को स्कूल सुरक्षा की आवश्यकता, भूकंप से बचाव के तरीके, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु को निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिग और मूविग के तरीके व आग से बचाव की तकनीक, रस्सी से बचाव के तकनीक, अग्निशमन यंत्र का उपयोग कैसे करें, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, सड़क सुरक्षा, हीट स्ट्रोक से बचाव समेत विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
मौके एनडीआरएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि एनडीआरएफ मानवता की सेवा करने और अपने आदर्श वाक्य “आपदा सेवा सदायव” का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। बल आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए लोगों को जागरूकता प्रशिक्षण के साथ-साथ क्षमता निर्माण कार्यक्रम प्रदान करके देश की आपदा लचीलापन की दिशा में एक साथ काम कर रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. ताहिर हुसैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद है। इस कार्यक्रम से स्कूल के विद्यार्थी व अध्यापक लाभांवित होंगे और आपदा के दौरान अपने और अन्य लोगों के जीवन को बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर खुद व समाज का हित कर पाएंगे।
मौके पर कॉन्स्टेबल बजरंगलबली, नितिन कुमार, शिव सिंह, विद्यालय के शिक्षक आलोक कुमार, रामनरेश चौधरी, राजेश कुमार, भवेश कुमार, उमेश कुमार, श्रवण कुमार, गीतांजलि कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सुमन कुमारी, स्नेहा कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।