



न्यूज़ डेस्क अररिया: जिले समेत फारबिसगंज शहर में जाम एक बड़ी समस्या है। जाम का मूल कारण बेतरतीब गाड़ियों के परिचालन के साथ अवैध तरीके और सड़क के किनारे बेतरतीब गाड़ियों का पार्किंग है। शहर में चलने वाले ऑटो ई रिक्शा चालक किसी तरह का ट्रैफिक नियम को फॉलो करना उचित नहीं समझते। जबकि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सभी जिला में ट्रैफिक नियमों को फॉलो करवाने के लिए यातायात थाना की शुरुआत भी की गई है। बावजूद इसके ऑटो और ई रिक्शा चालक ट्रैफिक नियम कायदों को फॉलो करना उचित नहीं समझते। फारबिसगंज शहर के अति व्यस्ततम इलाके फुलवरिया हाट स्थित राम मनोहर लोहिया पथ में एक ई रिक्शा चालक बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया। जिसके सड़क से होकर गुजरने वाले लोगों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बेतरतीब बीच सड़क में ई रिक्शा खड़ा होने के कारण थोड़ी देर में ही वहां लंबी जाम लग गई। काफी शोरगुल और वाहनों के हॉर्न बजने के बाद ई रिक्शा चालक मौके पर पहुंचा और फिर अपनी गाड़ी को किसी तरह किनारे लगाया। जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।लेकिन इस दौरान अन्य राहगीरों को हुई परेशानी से मानो उनको किसी तरह का सरोकार नहीं रहा। जबकि फारबिसगंज शहर का यह अति व्यस्त सड़क है। कारण इसी होकर फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सेल्स टैक्स कार्यालय, कोर्ट सहित दर्जनों निजी चिकित्सक का क्लीनिक और मार्केट है। बावजूद इसके ट्रैफिक नियमों को फॉलो करना ई रिक्शा चालक उचित नहीं समझते हैं। जबकि बाजार में दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चहल पहल तेज हो गई है।एस एम जरूरत है पुलिस प्रशासन को ऐसे ई रिक्शा और ऑटो चालक के मनमाने रवैये पर सख्ती से लगाम लगाने की।