सुपौल: सुपौल-सहरसा मार्ग पर थलहा में बाइक-कार की टक्कर में 2 घायल, विरोध में सड़क किया जाम, ग्रामीणों ने पुलिस पर की पथराव, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग, स्थिति तनावपूर्ण

न्यूज डेस्क सुपौल: सुपौल सदर थाना क्षेत्र के थलहा पुल के समीप एक चार पहिया वाहन और बाईक की टक्कर में दो लोग जख़्मी हो गए। वही स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर सड़क जाम कर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दीं। हालांकि सदर थाने की पुलिस प्रशासन ने लोगो को शांत करवाने का प्रयास किया तो स्थानीय लोगो ने पुलिस को खदेड़ दिया। जिस में पुलिस को बचाव मे गोली फायरिंग करनी पड़ी। जब पुलिस ने बल का प्रयोग कर लोगो को जाम हटाने शुरू किया तो लोगो ने जबाब में ईट पत्थर चलना शुरू कर दिया। जिसमे पुलिस ने जबाबी कार्रवाई में आंसू के गोले दागे तब जाकर मामला शांत हो सका। लेकिन अब भी मौके पर तनाव व्यपात है। इस दौरान समाचार संकलन कर रहे एक टीवी चैनल के पत्रकार प्रियरंजन सिह भी ईट से चोटिल हो गए। जिसका ईलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

बता दे कि शनिवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल सहरसा मुख्य मार्ग में थलहा पुल के समीप एक बाइक और चार पहिया वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गया था। जिसमें बाईक सवार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरा वार्ड 10 निवासी रघुवीर पंडित के पुत्र 20 वर्षीय सुबोध कुमार पंडित जख़्मी हो गया। वही कार चालक सुपौल सदर थाना इलाके के चकला निर्मली वार्ड 07 निवासी हीरा मंडल के पुत्र 25 वर्षीय विनोद मंडल भी जख़्मी हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों जख़्मी को बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सुपौल सदर अस्पताल में दोनों की गंभीर स्थिति के मेद्देनजर हायर सेंटर रेफर कर दिया गयापुलिस घटनास्थल पर सुपौल सदर थाना की पुलिस पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक और चारपहिया वाहन को टोचन कर उसे थाना ले जाने लगे तो स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस और पब्लिक के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस थाना पर ले जाकर खानापूर्तिकर उन गाड़ियों को छोड़ देती है। जिस वजह से वह बाईक और चारपहिए वाहन को ले जाने नहीं देगी। पुलिस ने बल का प्रयोग किया तो ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर बबाल मचाते हुए आगजनी कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच सदर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष दर्वेश कुमार और पुलिस बलों के साथ पहुंचकर बल का प्रयोग करते लाठी चार्ज कर दिया। वही ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर ईंट पत्थर चलाना शुरु कर डाला तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आंसू के गोले छोड़कर भीड़ को तीतर भीतर किया। हालांकि अभी तनाव गांव में व्याप्त है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

इस मामले पर सुपौल सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बाइक और चरपहिया वाहन में की टक्कर हुई थी। जिस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बाइक और चार पहिया गाड़ी को ले जाने का प्रयास कर रही थी। लेकिन ग्रामीणों द्वारा विरोध शुरू कर दिया गया और इस बीच ग्रामीणों ने ईट पत्थर चलना भी शुरू कर दिया। मामले में पुलिस ने बल का प्रयोग किया। जिस मामले में दो पुलिस जवान जख़्मी हुए है। अब तक 6 लोगो को हिरासत में लिया गया है मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]