सुपौल: असम से अयोध्या पदयात्रा पर जा रहे दो रामभक्तों का सिमराही में नगरवासियों ने पाग और माला पहनाकर किया स्वागत

राघोपुर|सुपौल: राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के सिमराही में पहुंचे दो रामभक्त जो असम से अयोध्या पैदल यात्रा जा रहें थे। सिमराही नगर वासियों ने माला अंग वस्त्र मिथला पाग पहनाकर स्वागत किया गया। हिन्दुओं का प्रमुख धर्म स्थल अयोध्या नगरी में रामलला के आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में लगातार राम भक्त का विभिन्न जगहों से पैदल यात्रा करने का सिलसिला जारी है उसी कड़ी में असम राज्य से दो युवा राम भक्त अयोध्या धाम के लिए पैदल यात्रा पर निकल है जो कल शाम को सिमराही बाजार पहुंचे जहां यहां के स्थानीय स्वयंसेवकों ने उनका सिमराही पहुंचते ही स्वागत किया एवं रात्रि विश्राम के लिए सिमराही गोल बाजार निवासी राधेश्याम भगत के यहां ठहरने की व्यवस्था की गई। पुनः मंगलवार को सवेरे सैकडो लोगों ने ससम्मान के साथ उनको आगे के पड़ाव के लिए विदा किया।

वहीं राम भक्त ने बताया की करीब 41 दिन पहले असम राज्य से हम लोग चले हैं और रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। राम भक्त ने अपना नाम पारस मलाह एवं बिट्टू मालाकार बताया। कहा की स्थानीय लोगों का जगह-जगह काफी सहयोग और सम्मान मिल रहा है इससे हम लोग अहलादीत हैं और रास्ता भी जल्दी-जल्दी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कट रहा है।

इस मौके पर दिलीप पुर्वे, रिंकू भगत, उमेश कुमार गुप्ता, अमित भगत, राधेश्याम भगत, निर्मल स्वर्णकार, कमलेश प्रधान, मनीष कुमार भगत, संजीव दास, महेश भगत, दीपक राऊत, आशीष चौधरी, हितेश दास, चन्दु दास, राजाराम सिंह सहित सैकड़ों धर्म प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]