सुपौल: राघोपुर में अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश का किया गया भव्य स्वागत, निकाली गई शोभायात्रा

रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार|राघोपुर

जिले के सिमराही स्थित रामप्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक आयोजित की गई, जहां अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश को जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण को लेकर लोगों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम के बाद राघोपुर प्रखंड के कलश को सर्वप्रथम सिमराही गुलाबदास ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में लाकर कलश का पूजन किया गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कलश के साथ नगर भ्रमण किया।

बता दें कि यह कलश यात्रा सिमराही ठाकुरबाड़ी के प्रांगण से निकलकर सिमराही नगर के विभिन्न सड़कों व गलियों से होते हुए राघोपुर पहुंची, जहां से गद्दी चौक होते हुए धरहरा महादेव स्थान से गणपतगंज पहुंची। पुनः गणपतगंज से एनएच 106 के रास्ते ठाकुरबाड़ी पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कार और मोटरसाइकिल से जय श्री राम का जयघोष करते हुए लोगों से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अपने अपने घरों में दीप जलाकर दीपावली मनाने का अपील किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]