गारंटी पर वित्तीय सहायता दिलाना पड़ा महंगा, चाकू के प्रहार से 22 साल के युवक की मौत, भाई बुरी तरह जख्मी

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

जिले में जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरगंज वार्ड संख्या 23 अमौना में अपने गारंटी पर फाइनेंसर से मासिक किस्त के आधार पर वित्तीय सहायता दिलाना एक युवक को भारी पड़ गया। नए साल के पहले दिन जहां सभी लोग खुशियों में डूबे थे। वहीं अमौना गांव में मो शराफत के घर मातमी सन्नाटा पसर गया। जहां मो शराफत के एक बेटे की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई। वहीं दूसरे भाई को चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया गया। घायल युवक का इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। जहां उनके चाकू से प्रहार के कारण चार टांके चिकित्सक के द्वारा लगाया गया है।

घटना के लेकर मीरगंज वार्ड संख्या 23 अमौना के रहने वाले मो शराफत ने बताया कि उनका बेटा नसीम सिलाई का काम करता है। वह अपने गारंटी पर एक फाइनेंसर कंपनी से गांव के ही स्व मो जलील के पुत्र कय्यूम और सैजुल के परिजनों को वित्तीय सहायता दिलवाया था। जिसका भुगतान मासिक किस्त के आधार पर किया जाना था। लेकिन ऋण लेने वाले के द्वारा मासिक किस्त का भुगतान पिछले कई माह से नहीं किया जा रहा था। जिसके कारण फाइनेंस करने आले कंपनी के लोग गारंटर बने उनके पुत्र नसीम को पकड़ता था और भुगतान करवाने का दबाव बना रहा था। जिसको लेकर कई बार उनके पुत्र के द्वारा कय्यूम और सैजुल को भुगतान को लेकर आग्रह भी किया गया था। इसी कड़ी में सोमवार को जब नसीम अपने भाई मो कयामुद्दीन को लेकर सड़क से गुजर रहा था। रास्ते में ही कय्यूम और सैजुल के परिवार के बच्चे खेल रहे थे। जिसे हटने के लिए कहा गया तो कय्यूम और सैजुल मौके पर पहुंचकर लड़ाई झगड़ा करने लगा और उसी क्रम में दोनों भाईयों को चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और आनन फानन में दोनों को तुरंत फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मो नसीम को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल मो कयामुद्दीन का इलाज ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सरबजीत निरंजन और स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा किया गया। घायल को चार टांके लगाए गए हैं। सूचना के बाद फारबिसगंज थाना से एएसआई मो शाहजहां, राजा बाबू सहित जोगबनी थाना पुलिस बलों के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस ने मृतक नसीम का शव कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं जोगबनी थाना पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात कही जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]