सुपौल: राघोपुर में कुछ ही निजी क्लिनिकों की जांच कर की गई खानापूर्ति, अधिकांश क्लिनिकों की नहीं हुई जांच, पढ़ें पूरी खबर

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न निजी क्लिनिकों का गुरुवार को जांच होना था। जिसे लेकर पूर्व सूचना के बावजूद सिर्फ खानापूर्ति की बात सामने आ रही है। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा सिविल सर्जन सुपौल को गत 8 जनवरी को पत्र जारी कर आदेश दिया गया था कि सुपौल जिला अंतर्गत अवैध रूप से संचालित सभी अस्पतालों की नियमानुसार जांच कराकर सम्पूर्ण कागजात के साथ 12 जनवरी को अधोहस्ताक्षरी कोषांग में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसके बाद सिविल सर्जन सुपौल द्वारा 8 जनवरी को ही पत्र जारी कर जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों की जांच कर 11 जनवरी तक उसकी सूची जिला में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि माननीय न्यायालय को सूची सौंपी जा सके। इसी के आलोक में गुरुवार को आनन फानन में कुछ अस्पतालों की जांचकर खानापूर्ति कर दी गई। जबकि अधिकांश क्लिनिकों का जांच तक नहीं किया गया। पत्र में स्पष्ट आदेश था कि क्षेत्र अंतर्गत सभी क्लिनिकों की जांच की जाय, लेकिन जांच सिर्फ नगर पंचायत सिमराही में ही की गई। जबकि इसके अलावा गनपतगंज, करजाईन सहित अन्य जगहों पर कई ऐसे क्लिनिक संचालित हो रहे हैं जो स्वास्थ्य विभाग के मानकों को पूरा नहीं करता है। बावजूद इसके सिर्फ 11 क्लिनिकों की जांच करना खानापूर्ति की ओर इशारा करता है।

उक्त मामले की जानकारी के बाद जब अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में करीब एक दर्जन निजी अस्पताल व नर्सिंग होम की जांच की गई। इस दौरान सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत ओम सत्या नर्सिंग होम, जनता हॉस्पिटल, इमरजेंसी केयर, संजीवनी हॉस्पिटल, ग्लोबल आंखा केयर, सत्यम नर्सिंग होम, सूर्या नर्सिंग होम, लहान आंखा अस्पताल, लक्ष्मी ऑर्थो क्लिनिक, आनंद हेल्थ केयर और कृष्णा हॉस्पिटल की जांच की गई। जिसमें मात्र 3 अस्पताल ओम सत्या नर्सिंग होम, जनता हॉस्पिटल और इमरजेंसी केयर द्वारा ही कागजात दिखाया गया, जो अस्थायी रूप से निबंधित है।

वहीं जानकारी मिली कि इसके अलावा भी कई ऐसे निजी अस्पताल तथा नर्सिंग होम संचालित है, जिसकी जांच ही नहीं की गई। जबकि अधिकांश क्लिनिक रेफरल अस्पताल के बगल में ही स्थित है। जिनमें प्रमुख रूप से स्माईल डेंटल क्लिनिक, अहिल्या पॉली क्लिनिक, आंचल क्लिनिक, वैष्णवी शिशु हॉस्पिटल, कोशी हॉस्पिटल, जीवन हॉस्पिटल, साईं हॉस्पिटल, भारती हॉस्पिटल, सीएससी हेल्थ केयर, गायत्री हॉस्पिटल, आमना हेल्थ केयर सहित अन्य कई शामिल है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]