अररिया: बैंक लूटकांड के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, अधेरे में मार रही तीर

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

अररिया एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार को दोपहर दिन दहाड़े हुए लूटकांड मामले में पुलिस के हाथ 36 घंटे बीत जाने के बाद भी खाली हैं। पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है। इस बीच भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए बैंक लूटकांड का सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे घटना को अंजाम देने के बाद इत्मीनान से हेलमेट पहने छह बदमाश आराम से बाहर निकलकर बेतरतीब लगी बाइक को सीधा कर अपनी बाइक निकालकर इत्मीनान पूर्वक बाइक लेकर निकलते देखे जा रहे हैं। आगे जाकर एक बाइक को ऑटो से थोड़ी दिक्कत भी हुई। लेकिन चांद सेकेंड के लिए रुककर बदमाश इत्मीनान से चलते बने। लुटेरे बकायदा पैसों से भरा पिट्ठू वाली बैग को अपने पीछे टांगकर निकलते देखे जा रहे हैं। ग्राहक बनकर बैंक में घुसकर बीस मिनट तक बदमाशों के बैंक के अंदर की करतूत भी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। जिसमे बैंक में मौजूद ग्राहकों को पिस्टल का भय दिखाते हुए जबरन ढकेल कर कमरे में बंद करते और उनसे मोबाइल और पेस एकी छिनतई कर बैग में रुपैया रखने का फुटेज सामने आया है। बावजूद इन सबके पुलिस केवल सुराग लगने का दावा तो करती है। लेकिन मामले में अब तक उनके हाथ खाली हैं।

एक्सिस बैंक लूटकांड की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को ही पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार अररिया पहुंचे थे। जहां उन्होंने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली थी। बातचीत के क्रम में डीआईजी विकास कुमार ने स्पष्ट रूप से 90 लाख से अधिक के लूटकांड होने की बात को स्वीकार करते हुए मामले के उद्भेदन को लेकर एक एसआईटी का भी गठन किया था।

इधर मंगलवार की शाम अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने मामले में दिवा गश्ती में मौजूद दो दरोगा और दी क्यूआरटी के जवान को सस्पेंड कर दिया था। एसपी ने एएसआई डोली कुमारी और श्याम कुमार के साथ क्यूआरटी के रितेश कुमार और कुंदन कुमार को सस्पेंड किया। हालांकि मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस की विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करने की बात कही जा रही है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ लूटकांड को लेकर मजबूत सुराग नहीं मिल पाए हैं। जिला पुलिस के लिए दिन दहाड़े हुए बैंक लूटकांड का उद्भेदन और पैसे की बरामदगी के साथ बदमाशों की गिरफ्तारी मजबूत चुनौती है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]