सुपौल: एक स्कॉर्पियो से 19 बोतल सोफी शराब बरामद, तीन लोग गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के पिपरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पिपरा थाना पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 19 बोतल शराब बरामद किया है। जिसमे स्क्रोर्पियो पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया गया है कि पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी पंचायत के सखुआ गांव स्तिथ पिपरा किशनपुर मार्ग में राइस मिल समीप बुधवार की देर रात गस्ति के दौरान पिपरा पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 19 बोतल सोफी शराब बरामद किया है। जिसमे स्कॉर्पियो पर सवार  तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि बुधवार की देर रात एएसआई ललन प्रसाद थाना क्षेत्र के सखुआ में  पुलिस बल के साथ गस्ति के दौरान वाहन जांच कर रहे थे जहां एक स्कॉर्पियो सवार पुलिस को देख तेजी से स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा। जिस पर  एएसआई ललन प्रसाद को शक हुआ और वाहन को रोका उसी दौरान स्कॉर्पियो पर बैठे तीन लोग गाड़ी छोर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे तीनो लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया। उसी क्रम स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट के नीचे हरी रंग की बोरी में 19 बोतल नेपाली सोफी शराब पाया गया। जहां स्कॉर्पियो पर लदे 19 बोतल सोफी शराब के साथ तीन लोग को गिरफ्तार कर स्कॉर्पियो जब्त कर थाना लाया गया। गिरफ्तार आरोपी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सखुआ बेला निवासी संपत यादव, दूसरा आरोपी पिपरा थाना क्षेत्र के चकला निवासी उमेश कुमार,तीसरा आरोपी किशनपुर थाना क्षेत्र के झरकही निवासी तारनी यादव सहित बताया गया है।

वहीं जब्त उजले रंग स्कॉर्पियो जिसका निवंधन संख्या बीआर 50 पी 4913 के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत 59/24 केस दर्ज कर तीनो आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]