सुपौल: जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में राघोपुर पहुंचे रालोजद के राष्ट्रीय महासचिव बैद्यनाथ मेहता, कहा मेरा अपना कोई सपना नहीं है, मेरा वही सपना है जो आप लोग खुद देख रहे हैं

न्यूज डेस्क सुपौल:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं में सुगबुगाहट तेज हो गया है। सभी दलों के नेता अपने अलग-अलग तरीकों से जनता के बीच अपना जनसंपर्क चला रहे है। इसी दौरान शनिवार को पूर्व आईआरएस सह राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव बैद्यनाथ मेहता अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण के दौरान सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लोगो से जनसंपर्क किया।

बताया गया कि शनिवार को बैद्यनाथ मेहता का यह जन आशीर्वाद यात्रा दूसरे चरण का दूसरा दिन है। यह जन आशीर्वाद यात्रा राघोपुर प्रखंड के रामविशनपुर से शुरू होकर गद्दी, राधानगर, हरिपुर, हुलास, मकतब चौक, चंपानगर, अचलपुर, डुमरी, धरहरा, गणपतगंज होते हुए देवीपुर में जाकर समाप्त हुआ। इस यात्रा के दौरान दर्जनों जगहों पर आमसभा व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान न्यूज एक्सप्रेस बिहार से खास बातचीत के दौरान बैद्यनाथ मेहता ने बताया कि वे पिछले एक वर्ष से सुपौल लोकसभा के विभिन्न गांव-शहर जाकर अपनी बात लोगों को बता रहे है। कहा कि आने वाले समय में सुपौल एक मॉडल बनेगा। इस लोकसभा चुनाव के बाद भविष्य मे आने वाले चुनाव में लोग सुपौल मॉडल को जरूर फॉलो करेंगे। उन्होंने कहा जिस पर हम विश्वास करते है वही हमारे साथ छलावा करते हैं। विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव से पूर्व अपनी सरकार बनाने के जुगाड़ में लग जाते है ताकि कैसे हमारा पुनः सरकार बन सके।

उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी लोकसभा में जो गतिविधि सुपौल में हो रहा है वो अन्य किसी जगह नही हो रहा है। इस गतिविधि के लिए हम 1 वर्ष पहले से सुपौल लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है और लोगो से मिल रहे है। कहा कि सुपौल में इस बार जातीय समीकरण किसी का नहीं चलेगा यहां हमारे साथ सभी समीकरण के लोग साथ है। कहा कि सुपौल वाले कोसी से प्रेरणा लेती है क्योंकि कोसी में कितना भी बड़ा चट्टान क्यों न आ जाये, सुपौल वाले उसे तोड़ कर निकल जाते है। कहा कि मेरा अपना कोई सपना नहीं है, मेरा वही सपना है जो आप लोग खुद देख रहे है। कहा कि बिहार में जितने मेहनत करने वाले लोग है उतने अन्य किसी भी राज्य में नहीं है। कहा कि महिलाओं का वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 2 हजार करना चाहिए और अभी तक किसी ने भी अब तक उस मुद्दे को विधानसभा में नही उठाया है। कहा कि हम समाज की कुव्यवस्था को बदलने की बात करते है।

इस जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गाजे बाजे के साथ काफिले में सैकड़ो मोटरसाइकिल व कार के साथ हजारों समर्थक उनके साथ शामिल रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]