तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा के दौरान जेसीबी से बरसाए गए फूल

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद जनता का विश्वास जीतने के लिए जन विश्वास यात्रा पर हैं। इसी कड़ी में तेजस्वी प्रसाद सोमवार को सुपौल से अररिया जिला में प्रवेश किए। जहां हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता और समर्थक उनका स्वागत किया और फूल बरसाकर उनकी हौसला आफजाई की। सड़क के दोनों ओर हजारों की संख्या में समर्थक नारेबाजी करते रहे।राजद नेता तेजस्वी प्रसाद पर समर्थकों ने जेसीबी मशीन पर चढ़कर फूल बरसाए।

अररिया-सुपौल एनएच 327ई मार्ग पर भरगामा के खजूरी पंचायत स्थित जेबीसी नहर के समीप पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के दौरान कहा कि लोगों का अपार प्यार व आशीर्वाद मिल रहा है। जन विश्वास यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। अगर इसी तरीके से जनता का आशीर्वाद और प्यार मिलता रहा तो पूर्णरूपेण पूरी बहुमत के साथ राजद का सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।

जन विश्वास यात्रा में उमड़ी लोगों की भारी भीड़ को देखकर तेजस्वी प्रसाद काफी गदगद नजर आए। तेजस्वी यादव ने लोगों को कहा कि राजद को मजबूती से आगे बढ़ाइये और अपने तेजस्वी को मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठाइये। उन्होंने कहा कि अररिया उनका पुराना क्षेत्र रहा है और रहेगा। यहां के लोगों से उनका अटूट स्नेह है। इस दौरान उन्होंने 3 मार्च को पटना में होने वाली जन विश्वास रैली में आने का निमंत्रण देते हुए लोगों से कहा कि आप सभी जरूर आइयेगा।

तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जन विश्वास यात्रा सुपौल से पिपरा होते हुए त्रिवेणीगंज के रास्ते भरगामा पहुंची। जहां जेबीसी नहर चौक पर लाखों लोगों सहित पूर्व सांसद सरफराज आलम, जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम, नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल यादव, राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव, राजद नेता विजय सिंह यादव, प्रमोद नारायण यादव, मेदनी कृष्णा उर्फ टिपू यादव, रमेश कुमार भारती, असलम बेग, मो. परवेज आदि ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं कई जगहों पर उनके काफिले पर फुलों की बारिश भी की गई। इसके उपरांत दर्जनों जगहों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनके काफिले पर जेसीबी से भी फूल बरसाए गए।

भरगामा और रानीगंज में तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। तेजस्वी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। उन्हें देखने के लिए लोग सड़क किनारे के मकान व दुकान की छत पर चढ़ गये।जगह-जगह पर उनके काफिले पर पुष्प वर्षा की जा रही थी। जगह-जगह पर लोग उन्हें संबोधित करने के लिए कह रहे थे,लेकिन वे सभी को पटना में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होने का न्योता देकर आगे बढ़ते रहे।

भरगामा और रानीगंज में लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोगों से मिल रहे अपार आशीर्वाद व प्यार से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। अब हमलोगों को मिलकर नया बिहार बनाना है। तेजस्वी ने कहा कि हमने वादा किया था कि सरकार में आयेंगे तो दस लाख लोगों को नौकरी देंगे। मुख्यमंत्री तो नहीं बने लेकिन महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख लोगों को नौकरी और रोजगार देने का काम किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी पटना आइए। जन विश्वास यात्रा को भरगामा पहुंचने के बाद तेजस्वी प्रसाद नेताओं, कार्यकर्त्ताओं व जनताओं से मिलने के उपरांत अपने काफिलाओं के साथ रानीगंज होते हुए अररिया के रास्ते पूर्णिया के लिए रवाना हो गए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]