सुपौल: ट्रक से गिट्टी खाली करने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आया मजदूर, मौके पर ही मौत

न्यूज डेस्क सुपौल:

राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड 5 में ट्रक से गिट्टी खाली करने के दौरान हाई वोल्टेज बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी। बताया गया कि सरायगढ़ से अररिया तक बन रहे नव निर्माणाधीन सड़क पर ट्रक से गिट्टी अनलोड करने का काम मजदूरों से कराया जा रहा था। इसी बीच ट्रक के ऊपर से बिजली प्रवाहित हाई वोल्टेज की तार के चपेट में मो सदरे आलम आ गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सदरे आलम की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही के रामपुर वार्ड 11 निवासी 55 वर्षीय मो सदरे आलम के रूप में हुई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और अन्य मजदूर घटनास्थल से फरार हो गया।

विज्ञापन

जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई मो मुबारक ने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करते थे और वह ट्रक से गिट्टी खाली करने आया था। जहां ट्रक से गिट्टी खाली किया जा रहा था वहां उसके ऊपर 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा हुआ था इसी दौरान ट्रक ड्राइवर ट्रक आगे किया और ट्रक के ऊपर सवार उनके चचेरे भाई की करंट लगने से मृत्यु हो गयी।

वही उनका भांजा मो मिस्टर ने ट्रक ड्राइवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवर अगर ऊपर हाई वोल्टेज तार को देखता और तार से दूर होकर गिट्टी अनलोड करता तो यह हादसा नही होता। उन्होंने बताया कि मो सदरे के परिवार में पत्नी और 2 लड़का है। बताया कि बड़ा लड़का का दिमागी हालात खराब है जबकि छोटा लड़का बाहर में काम करता है।

इस मामले में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कहा कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]