



रिपोर्ट:अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल: सुपौल जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतापगंज थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से हथियार और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
हत्या की पूरी घटना
यह मामला 6 फरवरी का है, जब प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में भेंगा धार के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान प्रतापगंज के बेलही गांव निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई थी। हत्या की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
वैज्ञानिक तरीके से हुई जांच
घटना के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए विशेष टीम (SIT) का गठन किया। सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि इस मामले में विरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई थी। इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
जांच के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की पहचान उपदेश कुमार यादव और मोहम्मद रईस के रूप में की है। पूछताछ में दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और वे पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल थे और इसका मुख्य मकसद क्या था।