राघोपुर में भीषण अग्निकांड, तीन घर जलकर राख

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से तीन फूस के घर जलकर पूरी तरह राख हो गए। इस अग्निकांड में घरों में रखा हजारों रुपये का सामान, अनाज, फर्नीचर, नकदी, साइकिल और कपड़े समेत अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर नष्ट हो गईं।

स्थानीय पीड़ित गृहस्वामी जागेश्वर मंडल, कमलेश्वर मंडल और भुवनेश्वर मंडल ने बताया कि दोपहर में चूल्हे से निकली एक चिंगारी ने अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी और घरों में रखा सामान जलने लगा।

ग्रामीणों और अग्निशमन की कड़ी मशक्कत

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें और उठते धुएं को देख आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो रहा था। इसी बीच अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक तीनों घर और उनमें रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

जनप्रतिनिधियों ने दिलाया मदद का भरोसा

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी और प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। आग से बेघर हुए परिवारों के पुनर्वास और सहायता के लिए अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।

पीड़ितों की अपील

अगलगी की इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि वे दोबारा अपने घर बसा सकें। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से आग्रह किया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और आग बुझाने के साधन मुहैया कराए जाएं।

Leave a Comment