सुपौल: सिमराही नगर पंचायत में डस्टबीन वितरण का शुभारंभ, हर घर तक पहुंचेगी सुविधा

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के नगर पंचायत सिमराही में रविवार से स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबीन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली कर रही हैं। इसका उद्देश्य नगर क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और कचरा मुक्त बनाना है।

कार्यक्रम की शुरुआत नगर के वार्ड संख्या 13 से की गई, जहां वार्ड पार्षद गोपीकांत झा ने स्वयं उपस्थित होकर वार्डवासियों को डस्टबीन वितरित किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी की दैनिक आदत में शामिल होनी चाहिए। घर-घर डस्टबीन उपलब्ध होने से कचरे का संग्रहण व्यवस्थित रूप से हो सकेगा, जिससे गलियों और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलने से रोका जा सकेगा।

इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर घर में कचरा रखने के लिए एक उचित स्थान उपलब्ध हो, जिससे लोग खुले में कचरा फेंकने की आदत से बचें। उन्होंने कहा कि डस्टबीन वितरण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में किया जाएगा, ताकि किसी भी घर को इस सुविधा से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने ने कहा कि डस्टबीन मिलने से लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी, और नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने अपील की कि सभी लोग घरों में दिए गए डस्टबीन का समुचित उपयोग करें और कचरा इधर-उधर न फेंके, ताकि नगर पंचायत के प्रयास सफल हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के सफाई निरीक्षक, सफाईकर्मी, अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे नगर की स्वच्छता व्यवस्था बेहतर होगी और बीमारी फैलने की आशंका भी कम होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]