



न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के ललितग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर NH-27 पर शुक्रवार को मिरचैया नदी के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूटी सवार दो बहनों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक महिला की पहचान अररिया जिले के डोमन साह की पत्नी सुनीता देवी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं घायल वीणा देवी, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुरयारी निवासी संजीव साह की पत्नी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें स्कूटी (BR-38 AG-7510) से अररिया से सुरयारी स्थित अपने ससुराल जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं, जहां सुनीता देवी को वाहन ने कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने NH-27 को जाम कर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। जाम के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया और कई वाहन फंसे रहे। राजद के एक स्थानीय नेता भी जाम में फंस गए, जिन्होंने बाद में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
मौके पर पहुंची ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी और छातापुर के सीओ राकेश कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त कराया। वहीं, घायल वीणा देवी को पहले प्रतापगंज अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
इस संदर्भ में ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है।