



रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के ठाड़ी भवानीपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में गुरुवार को किराना दुकान से सामान खरीदने को लेकर बच्चे से शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, धारदार हथियार चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को आनन-फानन में पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा लगातार उनका इलाज कर रही है।
विवाद की शुरुआत
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, बिशुनदेव पासवान का पुत्र गुरुवार की सुबह बगल में स्थित सुरेंद्र यादव की किराना दुकान पर सामान खरीदने गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दुकानदार और बच्चे के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से उलझ गए और लाठी-डंडों के साथ जमकर मारपीट शुरू हो गई। पहली बार की भिड़ंत में दोनों पक्षों से करीब चार लोग घायल हो गए।

इलाज के बाद फिर भड़का विवाद
पहली झड़प के बाद घायलों को पिपरा सीएचसी ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया गया और फिर वे घर लौट गए। लेकिन मामला वहीं शांत नहीं हुआ। घर लौटते ही दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट दोबारा शुरू हो गई। इस बार दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोग जुट गए, जिसके चलते लड़ाई संघर्ष और भीषण हो गया। लाठी-डंडे के प्रहार से करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए।
अस्पताल में अफरा-तफरी
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में घायलों को अस्पताल लाए जाने पर पिपरा सीएचसी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डॉक्टरों की टीम ने सभी घायलों का तत्काल प्राथमिक उपचार किया। अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। घायलों में 4 से 5 महिलाएं भी शामिल हैं।
संघर्ष में घायल लोगों में दीपनारायण यादव, शंभू पासवान, सिकंदर यादव, संतोष पासवान, मुकेश यादव, गोत्री देवी, ललिता देवी, लालो देवी, पिंटू कुमार, महिंद्र पासवान, सुरेंद्र यादव, देवदत पासवान सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और अब पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।