News Desk Supaul:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को सुपौल विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) इंद्रवीर कुमार ने विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय (उत्तर भाग) स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का भी प्रयोग किया। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि सभी लोग अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
एसडीओ ने बताया कि सुबह से ही जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं और लोगों में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आया।

भ्रमण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शिवेंद्र कुमार अनुभवी के साथ मिलकर एसडीओ ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा की और बताया कि अब तक सभी मतदान केंद्रों से शांतिपूर्ण मतदान की जानकारी प्राप्त हुई है।
उन्होंने कहा कि सुपौल की जनता हमेशा से शांतिपूर्ण मतदान में विश्वास रखती है, और इस बार भी कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अंत में उन्होंने सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व की शुभकामनाएं दीं।







