News Desk Madhepura:
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। बारात से लौट रहे दो वाहन अचानक संतुलन खोकर बलुआहा पुल के समीप लगभग 100 फीट नीचे गड्ढे में गिर गए। इस घटना में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में एक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के सिंगियान निवासी चंद्रकिशोर यादव (55) के रूप में की गई है। वहीं दूसरा मृतक चिंटू अग्रवाल (30) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला था, जो दूल्हे का दोस्त बताया जा रहा है।
घने कुहासे ने बढ़ाई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सहित सभी लोग सिंहेश्वर से शादी समारोह में शामिल होकर सिंगियान लौट रहे थे। रात करीब 3 बजे घना कुहासा छाया हुआ था, जिसके कारण वाहन चालक रास्ता स्पष्ट रूप से नहीं देख सका और गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग मौके पर मौजूद नहीं मिले, जिससे आशंका है कि वे हादसे के बाद बाहर निकलकर कहीं अन्यत्र चले गए हों।
दूल्हे की दूसरी कार भी गड्ढे में गिरी
हादसे के दौरान एक और कार—जो दूल्हे की बताई जा रही है—भी पुल से करीब 500 मीटर पहले गड्ढे में गिरी हुई पाई गई। स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह दोनों वाहनों को पुल के नीचे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और ग्रामीणों ने निकाले वाहन
सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को गड्ढे से बाहर निकाला। हादसे की गंभीरता देखते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।







