पटना में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़, एक घायल, हथियार बरामद

News Desk Patna:

पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बग्घा टोला के पास सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस टीम इलाके में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का संकेत दिया। लेकिन युवकों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई, एक बदमाश घायल

पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों की ओर से की गई गोलीबारी को रोकने के लिए की गई कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल युवक की पहचान राकेश कुमार (36 वर्ष), निवासी पिपरा के रूप में हुई है, जो कई आपराधिक मामलों में पुलिस को वांछित था। गोली लगते ही राकेश कुमार जमीन पर गिर पड़ा, जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर अंधेरे में फरार हो गया। पुलिस ने घायल अपराधी को मौके पर ही दबोच लिया और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

हथियार और बाइक बरामद, एसएसपी पहुंचे मौके पर

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। घटनास्थल को सील कर पुलिस तकनीकी टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।

आपराधिक इतिहास की जांच जारी

फुलवारीशरीफ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि राकेश कुमार लंबे समय से कई मामलों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी खंगाली जा रही है। इसके साथ ही फरार हुए उसके सहयोगी की भी पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी तेज कर दी गई है।

क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने रातभर सघन गश्त अभियान चलाया, वहीं स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है।

Leave a Comment