सुपौल: सरायगढ़ के शाहपुर पृथ्वीपट्टी में भीषण आगलगी, 41 परिवार बेघर, यूनिटी क्लब व समाजसेवियों ने बांटी राहत सामग्री

News Desk Supaul:

जिले के सरायगढ़ प्रखंड अंतर्गत शाहपुर पृथ्वीपट्टी वार्ड संख्या 3 स्थित मुस्लिम टोला में बीते रविवार की देर रात भीषण आगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल 41 परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवरात, खाने-पीने का सामान सहित सभी आवश्यक वस्तुएं नष्ट हो गईं। आगलगी के बाद पीड़ित परिवारों के पास रहने के लिए भी कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की चपेट में आने से कुछ बकरियां और मुर्गियां भी जलकर मर गईं। घटना के समय अधिकांश लोग घरों में सो रहे थे, जिससे समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की लपटें तेजी से फैलती चली गईं और पूरा टोला उसकी चपेट में आ गया।

आगलगी की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। घटनास्थल पर अंचलाधिकारी (सीओ), प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही, प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक किचन की व्यवस्था कर भोजन उपलब्ध कराया गया, जिससे पीड़ितों को तत्काल राहत मिल सके।

इस भीषण हादसे के बाद सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने भी मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए बढ़-चढ़कर सहयोग किया। सोमवार की शाम को कोसी रक्तवीर सेवा संगठन द्वारा पीड़ितों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं मंगलवार को यूनिटी क्लब, सिमराही की ओर से आगलगी पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। यूनिटी क्लब द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार को दो तिरपाल, दो कंबल, चावल, दाल, तेल, चुरा, आलू, प्याज सहित अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा त्रिवेणी प्रसाद दास एवं अभिनंदन दास द्वारा पीड़ित महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया।

आगलगी की घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया सतीश पांडे ने बताया कि रविवार की रात घूरा से आग लगने की आशंका है। उस समय अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि सरायगढ़ प्रखंड में अग्निशमन वाहन की स्थायी व्यवस्था नहीं होने के कारण आग बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता की जा रही है और सामाजिक संगठनों द्वारा भी लगातार राहत सामग्री वितरित की जा रही है।

वहीं यूनिटी क्लब के संरक्षण सदस्य एवं पूर्व ब्रिगेडियर प्रणव जयसवाल ने कहा कि यूनिटी क्लब वर्ष 2014 से लगातार मानव सेवा के कार्यों में जुटा हुआ है। कोरोना काल के दौरान भी क्लब के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर भोजन और दवाइयां पहुंचाई गई थीं। उन्होंने बताया कि वर्तमान आपदा में भी यूनिटी क्लब की टीम द्वारा अग्नि पीड़ित परिवारों को राशन सामग्री, कंबल और वस्त्र उपलब्ध कराए गए हैं। आगे भी जहां तक संभव होगा, क्लब मानव सेवा के लिए हरसंभव प्रयास करता रहेगा।

यूनिटी क्लब द्वारा राहत सामग्री वितरण के दौरान मौके पर क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत भगत, राधेश्याम भगत, विनय भगत, रिंकू भगत, मोहम्मद अकरम राजा, बालमुकुंद चौधरी, कुंदन चौधरी, विप्लव भगत, डॉ. तारिक अनवर, डॉ. भरत चौधरी, सतीश यादव, मयंक गुप्ता, कुंदन विवेक, गुड्डू गुप्ता, देव आदित्य सेन आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]