मधेपुरा में भीषण सड़क हादसा: हाइवा–कार की आमने-सामने टक्कर, चार युवकों की मौत

News Desk Madhepura:

मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर में शनिवार अहले सुबह को हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। मधेपुरा-वीरपुर एनएच 106 पर बीएन मंडल यूनिवर्सिटी से समीप पावर ग्रिड के ठीक सामने तेज रफ्तार हाइवा और एक कार के बीच आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में चार युवकों की मौके पर ही जान चली गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क पर कई फीट तक घिसटती चली गई। कार में सवार युवक अंदर ही बुरी तरह फंस गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और राहत कार्य में जुट गए।

सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया, जिससे उनके परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलजारबाग निवासी अशोक कुमार के पुत्र सोनू, वार्ड संख्या-13 निवासी सुबोध साह के पुत्र साहिल, उदाकिशुनगंज निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र साजन तथा सदर थाना क्षेत्र के भर्राही गांव निवासी रामनरेश दास के पुत्र रूपेश के रूप में हुई है। सभी युवक कार में सवार थे और किसी निजी कार्य से शहर की ओर जा रहे थे।

घटना के बाद पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार के ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Comment