समाज में उत्कृष्ट शिक्षा ही करती है अच्छे नागरिकों का निर्माण : रामप्रवेश यादव

निर्मली अनुमंडल स्थित हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल का 37वां वार्षिकोत्सव आयोजित

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

निर्मली अनुमंडल स्थित हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल में शनिवार को 37वें वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में निर्मली प्रखंड के प्रमुख रामप्रवेश यादव, PMCH पटना से MBBS और वर्तमान में DMCH दरभंगा में MS कर रही हंसवाहिनी विद्यासागर की छात्रा डॉ. जॉली कुमारी, निधान टांटिया, मनीष जलान, डॉ. सरवर दूजा, डॉ. दीपक कुमार, विद्यालय के संस्थापक राम प्रकाश साहू और निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।


कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की यूकेजी वर्ग की छात्राओं ने स्वागत डांस से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद, विद्यालय के संस्थापक राम प्रकाश साहू और निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने सभी मुख्य अतिथियों को पाग, चादर और मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि निर्मली प्रखंड के प्रमुख रामप्रवेश यादव और डॉ. जॉली कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें आज बहुत खुशी हो रही है क्योंकि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल से प्राप्त की, और इसी विद्यालय के योगदान से वे आज अपनी उच्चतम उपलब्धियों तक पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के कई छात्र आज IAS अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, कुशल व्यवसायी और सरकारी दफ्तरों में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
विद्यालय के संस्थापक राम प्रकाश साहू ने भावुक होते हुए कहा कि आज का दिन निर्मली अनुमंडल के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सरकारी दफ्तरों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, वहीं कुछ छात्र-छात्राएं सफल व्यवसायी भी बने हैं।
विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि ने कहा कि गुणवत्ता वाली शिक्षा देने में निजी विद्यालयों का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अब हमारे विद्यालय में बच्चों के लिए एक ही कैंपस में अच्छे शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों का भी विशेष प्रबंध किया गया है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक और अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न विद्यालयों के निदेशकों और मीडिया कर्मियों को पाग, चादर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के डांस प्रस्तुत किए गए, जिन्हें देखकर दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
मंच संचालन का कार्य 9वीं कक्षा की छात्रा नैंसी, प्रज्ञा, आयुषी और तान्या ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अभिभावक, छात्र-छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Comment