01
ऐसे में सवाल यह है कि यदि कार गाय, बैल या सांड जैसे बड़े मवेशी से टकरा जाए और नुकसान ज्यादा हो, तो क्या ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम मिल सकता है? दरअसल, कार को होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस लेने की सलाह दी जाती है. लेकिन सवाल उठता है कि क्या जानवर से टक्कर के मामले में इंश्योरेंस कंपनी पैसा देती है?