दिल्ली में खाएं साउथ इंडियन खाना, इडली का स्वाद लेना हो या डोसे का- पैसा वसूल है उडुपी, जानें लोकेशन

आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. साउथ इंडियन खाने की बात करें तो मुंह में पानी आ जाता है. साउथ इंडियन रेसिपीज सिर्फ साउथ इंडिया में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में अपने स्वाद के लिए फेमस है. ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक में इसकी रेसिपीज बड़े चाव से खाई जाती हैं. आपकी जेब में ज्यादा भार नहीं डालने वाली ये रेसिपीज पूरी तरह से पैसा वसूल हैं. इसका स्वाद पेट के साथ-साथ आपके मन को भी शांत करता है. साउथ इंडियन किसी भी डिश को ट्राई कर लें इसका टेस्ट आपको बार बार अपनी ओर खींचेगा. यहां की रेसिपीज स्वाद के साथ-साथ हेल्दी और सुपाच्य भी होती हैं. चावल दक्षिण भारत का मुख्य भोजन है. यहां दाल, नारियल और मसाले का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. आइए आपको बताते हैं एक ऐसा रेस्टोरेन्ट जहां आप दिल्ली में रहते हुए साउथ इंडियन खाने का मजा ले सकते हैं

यह रेस्टोरेंट राजेंद्र प्लेस में उडुपी नाम से काफी फेमस है. इस रेस्टोरेंट के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि इनके यहां आपको सभी साउथ इंडियन व्यंजन मिल जाएंगे, जिसमें इडली, डोसा, वड़ा और थाली मिल जाएगी. एक थाली में चार पूड़ी, चावल, दाल, रसम, दही, पापड़, दो सब्ज़ियां, आचार और एक मिठाई मिल जाएगी. वही इनके यहां का सबसे स्पेशल इनका मैसूर डोसा है. इसकी कीमत की बात करें तो थाली यहाँ आपको 170 रुपये में, मैसूर डोसा यहां आपको 140 रुपये में, इडली सांभर 80 रुपये में और वड़ा सांभर 90 रुपये में मिलेगा. इनके यहां आपको साउथ इंडियन के अलावा चाइनीज़ भी मिल जाएगा. इनका पूरा स्टाफ़ भी साउथ से ही हैं वही इनके यहाँ से आप ऑनलाइन स्विगी ओर जोमैटो द्वारा भी ऑर्डर कर सकते हैं.

जानें टाइम और लोकेशन

यह रेस्टोरेंट सुबह 9 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है. वही इसकी लोकेशन की बात करें तो इसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन राजेंद्र प्लेस है.

Tags: Delhi news, Food 18, Local18

Source link

Leave a Comment