टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, बुमराह एंड कंपनी के साथ यह दिग्गज जाएगा आयरलैंड, जानिए पूरी डिटेल

हाइलाइट्स

भारत और आयरलैंड की टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज में 18 अगस्त से भिड़ेंगी
जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे
आयरलैंड में टीम इंडिया के हेड कोच सितांशु कोटक होंगे

नई दिल्ली. ‘यॉर्कर किंग’ जसप्रीत बुमराह (Sitanshu Kotak) की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर रवाना होने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak) होंगे. कोटक वर्तमान में इंडिया ए टीम के हेड कोच हैं. वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA)में बतौर बैटिंग कोच भी हैं. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ भी बदलाव देखने को मिलेगा.

भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 20 अगस्त को जबकि तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा. कोटक लंबे समय से एनसीए कोचिंग स्टाफ का अहम सदस्य रहे हैं. सौराष्ट्र का यह पूर्व बैटर कई वर्षों से इंडिया ए टीम का हेड कोच है. पहले यह माना जा रहा था कि एनसीए के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर जा सकते हैं लेकिन उस दौरान लक्ष्मण बेंगलुरु में एनसीए में एमर्जिंग कैप का हिस्सा होंगे.

एशिया कप की शुरुआत कब हुई थी? किसने जीते सबसे ज्यादा खिताब? टीम इंडिया आखिरी बार कब बनी थी चैंपियन

द्रविड़ एंड कंपनी को आराम
टीम इंडिया के नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारास म्हाब्रे को व्यस्त शेड्यूल के मद्देनजर ब्रेक दिया गया है. टीम इंडिया को आने वाले समय में एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद घर में वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. भारतीय टीम इस समय अमेरिका में है जहां वह विंडीज के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के आखिरी दो टी20 मैच खेलेगी. दोनों मुकाबले फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप की तैयारियों में जुट जाएगी.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: जसप्रती बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

Tags: Ireland, Jasprit Bumrah, Team india

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]