मुंबई. ‘Vasooli Bhai’ aka Mukesh Tiwari Debut movie: पर्दे पर जब कोई किरदार छाप छोड़ देता है, तो इसका मतलब सीधा है कि कलाकार अपने काम में सफल रहा. इंडस्ट्री में कई कलाकार ऐसे हैं, जो अपने किरदार में इस कदर डूब जाते हैं कि जब तक फिल्म पूरी नहीं होती तब तक उसी किरदार में बने रहते हैं. यही कारण है कि फिल्म रिलीज होने के बाद वे दर्शकों के दिलों में घर बना लेते हैं. ऐसे ही एक एक्टर से आपको मिलवाते हैं, जिन्होंने 1998 में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था.
फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी 27 नवम्बर 1998 को फिल्म ‘चाइना गेट’ लेकर आए थे. फिल्म में अमरीश पुरी, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, कुलभूषण खरबंदा, डैनी, परेश रावल, टीनू आनंद, जगदीप विजू खोटे, ममता कुलकर्णी आदि कई कलाकार थे. इन सभी कलाकारों के बीच एक कलाकार उभरकर सामने आया था और वह थे मुकेश तिवारी (Mukesh Tiwari). अपने दौर के मशहूर एक्टर्स के बीच मुकेश ने ‘जागीरा’ के किरदार में इस कदर जान फूंकी थी कि आज भी उन्हें इस किरदार के लिए याद किया जाता है.
Mukesh Tiwari
45 दिन नहीं नहाया
सागर, मध्यप्रदेश के रहने वाले मुकेश तिवारी ने ‘चाइना गेट’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. फिल्म के लिए उन्होंने अपनी पूरी जान झोंक दी थी. एक इवेंट के दौरान मुकेश ने बताया था, ‘मेरे लिए यह किरदार करना आसान नहीं था. इतने बड़े कलाकारों को देखकर शुरुआत में काफी घबराहट हो रही थी. अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए मैं 45 से 50 दिनों तक नहीं नहाया था और अपने बाल बढ़ा लिए थे. इस किरदार को करते हुए एक बार चोट भी लग गई थी क्योंकि जिस घोड़े पर बैठा था वह बिदक गया था और मैं गिर गया था.’
काम ही नहीं मिला
‘जागीरा’ के किरदार में मुकेश तिवारी को काफी पसंद किया गया था. 1198 में मुकेश विलेन के तौर पर हिट हो गए थे लेकिन इसके बाद उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, लोगों के बीच उनकी ‘जागीरा’ की छवि बन गई थी और कलाकार के तौर पर मुकेश तिवारी कोई नहीं पहचान रहा था. इस कारण 2 साल तक उनके पास कोई काम नहीं था. बता दें कि अब तक करियर में कई किरदार निभा चुके मुकेश, रोहित शेट्टी की फिल्म में ‘वसूली भाई’ के तौर पर भी खूब हिट रहे हैं. हाल ही वे फिल्म ‘बवाल’ में नजर आए थे.
.
Tags: Amrish puri, Entertainment Special, Mukesh, Om Puri, Rohit shetty
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 12:11 IST