न्यूज कवर करने गए पत्रकार पर हमला मामले में मुखिया सहित 9 लोगों पर हुआ मामला दर्ज, लौकही पुलिस की तत्परता से बची पत्रकार की जान, पहुंचाया अस्पताल

न्यूज डेस्क मधुबनी: लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत करियौत गांव के ग्रामीणों द्वारा मनरेगा कार्य में स्थानीय मुखिया उदय नारायण साह उर्फ उदित नारायण साह द्वारा अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटाई करने व मनरेगा मजदूरों के बदले जेसीबी से अवैध रूप से मिट्टी खनन करने की शिकायत पर समाचार संकलन को पहुंचे स्थानीय पत्रकार राहुल कुमार प्रियदर्शी उर्फ राहुल कुमार दास के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने व लूटपाट कर जातिसूचक शब्द अपमानित करने के विरुद्ध नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उक्त घटना को लेकर राहुल प्रियदर्शी ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी कि करियौत पंचायत के मुखिया उदित नारायण साह के द्वारा स्थानीय राम जानकी मंदिर परिसर के समीप एक गाछी में अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी का खनन कर हरे पेड़ों की कटाई कर रहा है। लोगों ने राहुल से उक्त मामले की पड़ताल कर समाचार प्रकाशित करने का आग्रह किया।

उक्त बाबत जब श्री राहुल मामले की सत्यता की जांच करने व खबर संकलन करने को घटना स्थल पर पहुंच लोगों से जानकारी एकत्र कर रहे थे, इतने में कथित तौर पर स्थानीय मुखिया समेत उनके अन्य समर्थकों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर मारपीट शुरु कर दिया। इस दौरान उन लोगों ने उनसे लूटपाट करते हुए जातिसूचक अपशब्द भी कहे। इसी बीच किसी ने इस घटना की सूचना लौकही पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। किसी तरह ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से राहुल की जान बचाकर उन्हें ईलाज के लिए लौकही सीएचसी में भर्ती कराया गया।

उक्त घटना को लेकर राहुल प्रियदर्शी ने लौकही थाना में मुखिया उदय नारायण साह, वीरेंद्र यादव, दीपक कुमार यादव, नंदेश्वर यादव, ओम प्रकाश यादव, रामनारायण यादव, तेज नारायण यादव, वरुण कुमार यादव तथा इंदल कुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लाठी, डंडे, रॉड इत्यादि से जान मारने की नीयत से हमला करने, लूटपाट करने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाया है।

इस बाबत लौकही थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित पत्रकार के बयान पर कांड संख्या 330/23 में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।

वहीं इस घटना से लेकर लौकही, लौकहा, खुटौना, फुलपरास समेत ज़िला भर के पत्रकारों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है। एक सुर में सभी पत्रकारों ने पत्रकार पर हमला मामले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पत्रकारों के हित लिए काम करने वाली पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन “आईरा” मधुबनी के जिला संरक्षक गांधी मिश्र गगन, प्रदीप कुमार नायक, रामचंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष अजयधारी सिंह, उपाध्यक्ष मो करिमुल्लाह, महासचिव राजीव कुमार झा, सुमित राउत सहित दर्जनों पत्रकारों ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह का हमला काफ़ी कायराना हरकत है। कुछ लोग निष्पक्ष होकर काम करने वाले मेहनती पत्रकारों की आवाज को दबाना चाहते हैं और उनपर हावी होने के मकसद से ऐसे कुकृत्य करते हैं। संगठन ऐसे सभी पीड़ित पत्रकारों के साथ तत्परता से खड़ी है। उन्होंने पुलिस कप्तान सुशील कुमार से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]