सुपौल: राघोपुर प्रखंड में पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया संपन्न, तीन अध्यक्ष निर्विरोध, 29 नवंबर को होगा मतदान

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के राघोपुर प्रखंड में पैक्स (प्राथमिक कृषि सहकारी समिति) चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार, 16 नवंबर से शुरू होकर समाप्त हो गई। नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे प्रखंड मुख्यालय में काफी चहल-पहल देखने को मिली। पैक्स चुनाव का तीसरा चरण 29 नवंबर को होना है, जिसके तहत राघोपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मतदान किया जाएगा।

तीन अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए

इस चुनाव में कुछ क्षेत्रों से अध्यक्ष पद के लिए केवल एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ, जिससे वहां के उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए। जिसमे सिमराही उत्तर से राधेश्याम साह, सिमराही दक्षिण से दिनेश कुमार एवं फिंगलास पंचायत से रमेश प्रसाद यादव शामिल है।

जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए। बताया कि प्रखंड के विभिन्न पैक्स से अध्यक्ष और सदस्य पदों के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन किया जिसमे करजाईन पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 3 उम्मीदवार तथा सदस्य के पद पर 14, बायसी पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 2 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 14, परमानंदपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 3 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 11, बौराहा पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 6 उम्मीदवार तथा सदस्य के पद पर 22, हरिराहा पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 5 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 9, मोतीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 3 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 17,  विशनपुर दौलत पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 4 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 19, फिंगलास पैक्स से अध्यक्ष के पद पर सिर्फ 1 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 7, सिमराही उत्तर पैक्स से अध्यक्ष पद पर 1 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 11, सिमराही दक्षिण पैक्स से अध्यक्ष पद पर 1 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 10, रामविशनपुर पैक्स से अध्यक्ष के पद पर कुल 5 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 10, राघोपुर पैक्स से अध्यक्ष के पद पर 6 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 6, देवीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 5 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 23, धरहरा पैक्स से अध्यक्ष पद पर 4 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 15, डुमरी पैक्स से अध्यक्ष पद पर 2 उम्मीदवार तथा सदस्य के पद पर 11, हरिपुर पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 2 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 11, हुलास पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 7 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 11, एवं चंपानगर पैक्स से अध्यक्ष पद पर कुल 8 उम्मीदवार तथा सदस्य पद पर 20 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब 19 और 20 नवंबर को नामांकन फॉर्म की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की जाएगी। इसके बाद 22 नवंबर को नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी, जिसके बाद सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। चुनाव के तहत 29 नवंबर को मतदान की प्रक्रिया होगी, जिसमें दो नगर के पैक्स सहित कुल 18 पैक्सों के लिए मतदान होगा।

इधर, नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए प्रखंड मुख्यालय में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इससे शांतिपूर्ण नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सकी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]