रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया
डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित पार्क में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम डीडीसी संजय कुमार द्वारा डीएम एवं समारोह में उपस्थित जिला आईकाॅन का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली के संदेश का भी प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में सभी मतदाताओं को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम के महत्व को बताया गया। खासकर नये युवा मतदाताओं को वोट जैसा महापर्व में आगे बढ़कर अपनी भागीदारी निभाने को लेकर प्रेरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में बताया गया कि अररिया जिला में लगभग 20 लाख मतदाताएं है, जिसमें करीब 19 हजार, 18-19 आयु वर्ग के मतदाता है तथा करीब 17 हजार पी.डब्ल्यू.डी. मतदाता हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिला आइकाॅन अमर आनन्द एवं प्रिया राज द्वारा मतदाताओं को गीत के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आज प्रखंड स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। इसके पश्चात डीडीसी संजय कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन किया गया। समारोह के अंत मे उपस्थित मतदाताओ एवं पदाधिकारी गण द्वारा वोटर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नजर आए।
जिलास्तरीय समारोह में अपर समाहर्त्ता राज मोहन झा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, उप निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ राम बाबु कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्त्ता संजय कुमार, साबरा तरन्नुम सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी गण एवं समाहरणालय के कर्मी तथा मतदातागण उपस्थित थे।