रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत बसहा में स्थित डायट सेंटर में प्रशिक्षण के लिए आए करीब चार सौ शिक्षक शिक्षिकाओं ने मंगलवार को नाश्ता और खाना का बहिष्कार कर दिया। जिसको लेकर तमाम शिक्षक शिक्षिकाए डायट सेंटर के सामने नारेबाजी और हंगामा भी किया। बताया गया कि तमाम शिक्षक छे दिवसीय एफएलएन परीक्षण के लिए डायट सेंटर आए हैं।
प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों ने आरोप लगाया कि उन्हें नाश्ता और खाना खराब गुणवत्ता की दी जा रही है। इसके अलावे आरोप लगाया कि डायट सेंटर में कुव्यवस्था का आलम हैं। पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता है और शौचालय की ठीक स्थिति नहीं होने के कारण परेशानी होती है। साथ ही महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि सेंटर पर एक भी महिला गार्ड नही है। तमाम परेशानियों को लेकर गोलाबंद होकर तमाम शिक्षक नाश्ता और खाना का बहिष्कार कर दिया। जिसके बाद इस मामले की सूचना शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी को भी दी गई है। सूचना के बाद डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रवीण कुमार डायट सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने मामले की बारीकी से जांच की। प्रवीण कुमार ने कहा की मामले की जांच की गई है। इसको लेकर निर्देश भी दिए गए हैं। जिसके बाद सारे शिक्षकों ने नाश्ता खाया है और जो शिक्षक शेष बचे हुए हैं नाश्ता कर रहे हैं। शिक्षक क्लास रूम में चले गए हैं। आगे से इस तरह की शिकायत नहीं होगी।