सुपौल: आजादी के बाद पहली बार फारबिसगंज दरभंगा रेलखंड पर कल ट्रेनों का होगा परिचालन शुरू, लोगो में उत्साह का माहौल

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिस पल का कोशी क्षेत्र वासियों को वर्षो से इंतजार था वह ऐतिहासिक घड़ी कल पूरी होने वाली है। आजादी के बाद पहली बार फारबिसगंज दरभंगा रेल खंड पर कल से ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इसी के साथ रेल अमान परिवर्तन के बाद इस बड़ी रेल लाइन पर लंबी दूरी का रेल परिचालन भी शुरू हो जाएगा। जिसका गवाह इस क्षेत्र के आम जनमानस बनेंगे। जिसे लेकर राघोपुर रेलवे स्टेशन पर विभागीय स्तर से सारी तैयारी की जा रही है। कल का यह दिन इतिहास के पन्नों में भी पिरोया जाएगा। क्योकि वर्षो के इंतजार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कल राघोपुर फारबिसगंज बड़ी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। उसके बाद दौड़ने लगेगी इस रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेन।

राघोपुर रेलवे स्टेशन

जानकारी अनुसार उक्त कार्यक्रम को लेकर राघोपुर रेलवे स्टेशन पर साज सजावट के साथ मंच बनाया जा रहा है। जिसपर बैठकर स्थानीय सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि सहित रेलवे विभाग के बड़े अधिकारी पीएम द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद उक्त रेल खंड का उद्घाटन के साथ पूर्व से रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत दानापुर-जोगबनी और जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाएंगे। 

जानकारी देते रेलवे के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को दिन में 4 बजे राघोपुर रेलवे स्टेशन परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक सहित अन्य लोग भाग लेंगे। बताया कि उक्त मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए कई विद्यालय से बात किया जा रहा है। उसके बाद करीब 6 बजे संध्या नई ट्रेन राघोपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। जिसे यहां उपस्थित अतिथियों के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इधर, लंबी दूरी की ट्रेन परिचालन शुरू होने और उस गाड़ी का राघोपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोगों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त है। लोगों ने कहा कि लंबी इंतजार के बाद उक्त रेलखंड पर लंबी दूरी का रेल परिचालन शुरू हो जाने के बाद अब राज्य और देश की राजधानी सहित देश के सभी इलाके से इस क्षेत्र का जुड़ाव हो जाएगा और दूरी भी घट जाएगी। लोगों के कहा कि इस ऐतिहासिक पल को लाने के लिए इस क्षेत्र के सक्रिय आमलोग, युवाओं सहित यहां के पत्रकारों की सरहानीय भूमिका रही है। लोगों ने अभियान में शामिल सभी लोगों को बधाई दिया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]