रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी में आज लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद, विधायक, डीएम, एसपी सहित तमाम अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्यां में स्थानीय लोग शामिल हुए।
मालूम हो कि भौगोलिक रूप से सुपौल जिले के मध्य भाग में अवस्थित पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में मेडिकल कॉलेज निर्माण का शिलान्यास किए जाने से स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। खास बात यह है कि इस मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के निर्माण के लिए स्थानीय भूदताओं ने 29 एकड़ जमीन दान दी है। जो निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
बताया गया है कि करीब 6 सौ करोड़ रूपए की लागत से मेडिकल कॉलेज बनेगा। जिसका आज शिलान्यास किया गया है। इसके बन जाने से जिले वासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।